
आइना जब भी उठाया करो, पहले देखो फिर दिखाया करो।

देख भाई जब मैं घर से तैयार होकर निकलता हूँ तो लड़कियों के मुँह से एक ही चीज निकलती है, माँ कसम क्या लग रहा है छोरा।

ना गाडी, ना बुलेट, ना ही रखे हथियार एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यारा।

मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है, मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ।

दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है हम तो एटिट्यूड में रहकर, दुनिया में छाती ठोक कर चलते है !

अगर तू समझता है फिजूल मुझे तो कर हिम्मत और फिर भूल मुझे।

वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर, जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर।

शरारती-सा मासूम लडका हुँ, दिल नहीं डाइरेक्ट दिमाग ख़राब करता हूँ।

काबिलियत कि बात ना कर पगली, हमें हराने के लिये लोग कोशिश नहीं साजिश करते है।

ये जो हालात है मेरे, एक दिन सुधर जायेंगे, लेकिन तब तक कई चहेरे मेरे दिल से उतर जायेंगे।