• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
hindistatusadda.com

hindistatusadda.com

  • Love
  • Suvichar
  • Friendship
  • Motivational
  • Life

Status

भगवद गीता क्वोट्स (कृष्ण के उपदेश) हिंदी में

प्रत्येक कर्म को कर्त्तव्य मात्रा समझकर करना चाहिए, स्वरुप से कर्मो का त्याग करने से तो बंधन होता है पर सम्बन्ध न जोड़कर कर्त्तव्य मात्रा समझ कर कर्म करने से मुक्ति होती है।

आपके सार्वलौकिक रूप का मुझे न प्रारंभ, न मध्य, न अंत दिखाई दे रहा है।

मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है तुम सबके हो ।

जो कोई भी जिस किसी भी देवता की पूजा विश्वास के साथ करने की इच्छा रखता है, मैं उसका विश्वास उसी देवता में दृढ कर देता हूँ।

हे अर्जुन! ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है।

कर्म मुझे बांधता नहीं, क्यूंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं ।

लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे, सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।

जो मन को नियंत्रित नहीं करते, उनके लिए वह शत्रु के सामान कार्य करता है।

मनुष्य को जीवन की चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए और न ही भाग्य और ईश्वर की इच्छा जैसे बहानों का प्रयोग करना चाहिए।

फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है ।

हे पार्थ तू फल की चिंता मत कर अपना कर्त्तव्य कर्म कर।

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल इस पल में है अर्थात इस पल का अनुभव ही जीवन है।

समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है।

अपने लिए कुछ न करने से कर्मो से सम्बन्ध टूट जाता है जिसे निष्काम कर्म कहा जाता है।

मनुष्य का मन इन्द्रियों के चक्रव्यूह के कारण भ्रमित रहता है। जो वासना, लालच, आलस्य जैसी बुरी आदतों से ग्रसित हो जाता है। इसलिए मनुष्य का अपने मन एवं आत्मा पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए।

साधारण मनुष्य शरीर को व्यापक मानता है, साधक परमात्मा को व्यापक मानता है। जैसे शरीर और संसार एक है ऐसे ही स्वयं और परमात्मा एक है।

आज जो कुछ आपका है, पहले किसी और का था और भविष्य में किसी और का हो जाएगा, परिवर्तन ही संसार का नियम है।

किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।

पूर्णता के साथ किसी और के जीवन की नकल कर जीने की तुलना में अपने आप को पहचानकर अपूर्ण रूप से जीना बेहतर है।

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।

तुम खुद अपने मित्र हो और खुद ही अपने शत्रु।

भय का आभाव, अनन्तःकरण की निर्मलता, तत्ज्ञान के लिए ध्यानयोग में स्थिति, दान, गुरुजन की पूजा, पठन पाठन, अपने धर्म के पालन के लिए कष्ट सहना, ये दैवीय सम्प्रदा के लक्षण है।

व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदी वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।

प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान हैं।

मानव कल्याण ही भगवत गीता का प्रमुख उद्देश्य है। इसलिए मनुष्य को अपने कर्तव्यों का पालन करते समय मानव कल्याण को प्राथमिकता देना चाहिए।

कभी ऐसा समय नहीं था जब मैं, तुम,या ये राजा-महाराजा अस्तित्व में नहीं थे, ना ही भविष्य में कभी ऐसा होगा कि हमारा अस्तित्व समाप्त हो जाये।

बुद्धिमान व्यक्ति कामुक सुख में आनंद नहीं लेता।

जो भी नए कर्म और उनके संस्कार बनते है वह सब केवल मनुष्य जन्म में ही बनते है, पशु पक्षी आदि योनियों में नहीं, क्यों की वह योनियां कर्मफल भोगने के लिए ही मिलती हैं।

हे अर्जुन, समता ही योग है सुख दुःख, लाभ हानि, मान अपमान, सर्दी गर्मी सब में सम रहो।

मैं करता हूँ, ऐसा भाव उत्पन्न होता है इसको ही अहंकार कहते है।

वह जो वास्तविकता में मेरे उत्कृष्ट जन्म और गतिविधियों को समझता है, वह शरीर त्यागने के बाद पुनः जन्म नहीं लेता और मेरे धाम को प्राप्त होता है।

दम्भ, अहंकार, घमंड, क्रोध, अज्ञान, ये आसुरी सम्प्रदा के लक्षण है।

हे अर्जुन तू युद्ध भी कर और हर समय में मेरा स्मरण भी कर।

हे अर्जुन, केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध लड़ने का अवसर पाते हैं जो स्वर्ग के द्वार के सामान है।

इंसान अपने विश्वास से निर्मित होता है, जिस प्रकार वह विश्वास करता है उसी प्रकार वह बन जाता है।

ऐसा कुछ भी नहीं, चेतन या अचेतन, जो मेरे बिना अस्तित्व में रह सकता हो।

निद्रा, भय, चिंता, दुःख, घमंड आदि दोष तो रहेंगे ही, दूर हो ही नहीं सकते। ऐसा मानने वाले मनुष्य कायर है।

भय, राग द्वेष और आसक्ति से रहित मनुष्य ही इस लोक और परलोक में सुख पाते है।

भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी।

अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।

आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो। अनुशाषित रहो।

हे अर्जुन!, मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ, किन्तु वास्तविकता में कोई मुझे नहीं जानता।

दैवीय सम्प्रदा से युक्त पुरुष में भय का सर्वथा आभाव और सबके प्रति प्रेम का भाव होता है।

हे अर्जुन! हम दोनों ने कई जन्म लिए हैं, मुझे याद हैं, लेकिन तुम्हे नहीं।

  • Elon Musk Lines
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Chanakya Niti in Hindi
  • Bill gates powerful quotes

समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता।

अप्राकृतिक कर्म बहुत तनाव पैदा करता है।

धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।

मैं सभी प्राणियों को समान रूप से देखता हूँ, ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक, लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं वो मेरे भीतर रहते हैं और मैं उनके जीवन में आता हूँ।

भगवान से ही सब उत्पन्न होता है और भगवान से ही सबकी चेष्टा हो सही है अर्थात सबके मूल में भगवान ही है।

सदैव सन्दहे करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता न इस लोक में है न ही कही और।

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है और मैं और मेरा की लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है उसे शांति प्राप्त होती है।

व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर चिंतन करें।

वह जो मृत्यु के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्यागता है, वह मेरे धाम को प्राप्त होता है। इसमें कोई शंशय नहीं है।

ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है।

जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना। इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

मेरी कृपा से कोई सभी कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए भी बस मेरी शरण में आकर अनंत अविनाशी निवास को प्राप्त करता है।

मनुष्य अपनी वासना के अनुसार ही अगला जन्म पाता है।

जीवन न तो भविष्य में है न अतीत मैं, जीवन तो बस इस पल मैं है।

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।

मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं और जो मुझसे प्रेम करते हैं।

उत्पन्न होने वाली वस्तु तो स्वतः ही मिटती है, जो वस्तु उत्पन्न नहीं होती वह कभी नहीं मिटती। आत्मा अजर अमर है, शरीर नाशवान है।

प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं करता।

मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय, किंतु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं, वह मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ।

जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ है, जो हो रहा है वह भी अच्छे के लिए ही हो रहा है, और जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा।

जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है।.

मैं केवल भगवान् का हूँ और भगवान मेरे है ऐसा मानने मात्रा से भगवान् से सम्बन्ध जुड़ जाता है।

संसार के सयोग में जो सुख प्रतीत होता है, उसमे दुःख भी मिला रहता है, परन्तु संसार के वियोग से सुख दुःख से अखंड आनंद प्राप्त होता है।

यह संसार हर क्षण बदल रहा है और बदलने वाली वस्तु असत्य होती है।

अहम् भाव ही मनुष्य में भिन्नता करने वाला है, अहम् भाव न रहने से परमात्मा के साथ भिन्नता का कोई कारण ही नहीं है।

अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे, इसलिए लोग क्या कहते है इस पर ध्यान मत दो, अपने कार्य करते रहो।

जो मनुष्य जिस प्रकार से ईश्वर का स्मरण करता है उसी के अनुसार ईश्वर उसे फल देते हैं। कंस ने श्रीकृष्ण को सदैव मृत्यु के लिए स्मरण किया तो श्रीकृष्ण ने भी कंस को मृत्यु प्रदान की। अतः परमात्मा को उसी रूप में स्मरण करना चाहिए जिस रूप में मानव उन्हें पाना चाहता है।

जो व्यक्ति आध्यात्मिक जागरूकता के शिखर तक पहुँच चुके हैं, उनका मार्ग है निःस्वार्थ कर्म जो भगवान् के साथ संयोजित हो चुके हैं उनका मार्ग है स्थिरता और शांति।

कर्म मुझे बांध नहीं सकता क्यों की मेरी कर्म के फल में आसक्ति नहीं है।

सज्जन पुरुष अच्छे आचरण वाले सज्जन पुरुषो में, नीच पुरुष नीच लोगो में ही रहना चाहते है। स्वाभाव से पैदा हुई जिसकी जैसी प्रकृति है उस प्रकृति को कोई नहीं छोड़ता।

निर्माण केवल पहले से मौजूद चीजों का प्रक्षेपण है।

अपने परम भक्तों, जो हमेशा मेरा स्मरण या एक-चित्त मन से मेरा पूजन करते हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से उनके कल्याण का उत्तरदायित्व लेता हूँ।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है। जैसा वह विश्वास करता है वैसा वह बन जाता है।

कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।

फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।

हे अर्जुन! मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।

श्रेष्ठ पुरुष को सदैव अपने पद और गरिमा के अनुरूप कार्य करने चाहिए। क्योंकि श्रेष्ठ पुरुष जैसा व्यवहार करेंगे, तो इन्हीं आदर्शों के अनुरूप सामान्य पुरुष भी वैसा ही व्यवहार करेंगे।

सभी अच्छे काम छोड़ कर बस भगवान में पूर्ण रूप से समर्पित हो जाओ, मैं तुम्हे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा। शोक मत करो।

जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं।

हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है।

  • Elon Musk Lines
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Chanakya Niti in Hindi
  • Bill gates powerful quotes

बिल गेट्स Thoughts in Hindi | Quotes by Bill

जलवायु परिवर्तन एक भयानक समस्या है, और इसे पूरी तरह से हल किया जाना चाहिए। यह एक बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

आपके सबसे असंतुष्ट ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।

टीवी वास्तविकता से परे है। वास्तविक जीवन में लोगों को नौकरी पर जाना पड़ता है बजाए कैफे में बैठने के।

मेरा विश्वास है की यदि आप लोगो को समस्याएं दिखाओंगे और उनका हल सुझाओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए आकर्षित होंगे।

जीवन की दुर्घटनाओं में अकसर बड़े महत्व के नैतिक पहलू छिपे हुए होते हैं।

हम कितने भी पैसे क्यों न कमा ले, हम अपने विचारो में परिवर्तन नहीं ला सकतें।

चाहे वो गूगल हो या एप्पल या फ्री सौफ्टवेयर, हमारे कुछ शानदार प्रतिस्पर्धी हैं जो हमें चौकन्ना रखते हैं।

जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।

अगर आप कुछ करना चाहते हो तो सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें।

यदि आपका व्यवसाय इंटरनेट पर नहीं है, तो आपका व्यवसाय, व्यवसाय से बाहर होगा।

हमारी सफलता वास्तव में शुरुआत से साझेदारी पर आधारित रही है।

जब किसी देश में अपनी सबसे बड़ी समस्याओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कौशल और आत्मविश्वास होता है, तो यह बाहरी लोगों को इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक बनाता है।

जैसे ही हम दूसरी शताब्दी में बढ़ेंगे लीडर ही ऐसे लोग होंगे जो दूसरों को सशक्त बनाएंगे।

यह सही हैं की सफलता का जश्न आप मनाये पर अपने पुराने बुरे समय को याद रखते हुए।

सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है।

जीवन अनुकूल नहीं है, इसकी आदत डाल लो।

चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।

ऐसे लोग हैं जिन्हें पूँजीवाद पसंद नहीं है, और ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पर्सनल कम्प्यूटर्स पसंद नहीं है। पर ऐसा कोई भी नहीं है जिसे पीसी पसंद हो और वो माइक्रोसोफ्ट को पसंद ना करता हो।

यदि आप गरीब जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो यह आपकी गलती है।

  • Elon Musk Lines
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Chanakya Niti in Hindi
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

जीवन का हर क्षण उज्ज्वल भविष्य संभावना लेकर आता है।

हम सभी को ऐसे लोगों की जरूरत है जो हमे फीडबैक (प्रतिक्रिया) दे सके। क्योंकि इन्ही के कारण हम सुधार करते है।

हर व्यक्ति को कोच कि जरुरत पड़ती हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वह टेनिस खिलाडी है, क्रिकेटर हैं या हॉकी खिलाडी।

एक निश्चित बिंदु से परे मेरे लिए धन की कोई उपयोगिता नहीं है।

मैंने अपनी वयस्कावस्था में एक दिन का अवकाश भी नहीं लिया।

जीवन सेमेस्टर में विभाजित नहीं है। आपको गर्मियों में छुट्टी नहीं मिलती है और कुछ नियोक्ता आपको अपने आप को खोजने में मदद करने में रुचि रखते हैं।

मैंने पढ़ाई पर बहुत समय खर्च किया है।

हमें अपने पैर पर खड़े रहने के लिए गूगल बिंग जैसे ब्रांड से प्रेरणा लेते हैं।

व्यक्तिगत रूप से, मैं देखना चाहूंगा कि हमारे लीडर्स को, हमारी सबसे बड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए तकनीकी दृष्टिकोण रखना चाहिए।

जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते है की आप कौन है लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है।

धैर्य सफलता का एक प्रमुख तत्व है।

यह मान लेना कि दुनिया में बुरा हो रहा है, हम चरम गरीबी और बीमारी का हल नहीं निकाल पा रहें हैं, यह सिर्फ गलत ही नहीं, हानिकारक भी है।

अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बना के चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता।

सफलता का जश्न मनाना ठीक है लेकिन असफलता से सबक सीखना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।

सबसे अद्भुत परोपकारी लोग वे हैं जो वास्तव में एक महत्वपूर्ण बलिदान दे रहे हैं।

बेवकूफ बनकर खुश रहिये और इसकी पूरी उम्मीद हैं की आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे।

अक्सर आपको अपने नॉलेज पर विश्वास करना होगा।

अपने आप की तुलना किसी से मत करो, यदि आप ऐसा कर रहे है तो आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है।

ज्यादातर लोग एक साल में क्या कर सकते हैं इसका आकलन ज्यादा करते हैं और दस साल में क्या कर सकते हैं इसका आकलन कम करते हैं।

रोकथाम के बिना उपचार अस्थायी है।

  • Elon Musk Lines
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Chanakya Niti in Hindi
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

चाणक्य नीति हिंदी में । चाणक्य द्वारा बोली गयी लाईन्स

बुद्धिमान व्यक्ति का कोई दुश्मन नहीं होता।

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

भविष्य के अन्धकार में छिपे कार्य के लिए श्रेष्ठ मंत्रणा दीपक के समान प्रकाश देने वाली है।

शत्रु के गुण को भी ग्रहण करना चाहिए।

हे बुद्धिमान लोगों! अपना धन उन्ही को दो जो उसके योग्य हों और किसी को नहीं। बादलों के द्वारा लिया गया समुद्र का जल हमेशा मीठा होता है।

गरीब धन की इच्छा करता है, पशु बोलने योग्य होने की, आदमी स्वर्ग की इच्छा करते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष की।

अस्थिर मन वाले की सोच स्थिर नहीं रहती।

बिना पढ़े पुस्तक को अपने पास रखना तथा अपना कमाया हुआ धन दूसरों के हवाले करना नुकसानदायक हो सकता है।

दान देने से दरिद्रता दूर होती है, जो लोग दूसरों के दुख दूर करते हैं, भगवान उनके दुख हमेशा दूर करता है।

शक्तिशाली शत्रु को कमजोर समझकर ही उस पर आक्रमण करें।

यदि पेट भरने का नाम ही जीवन है तो यह काम तो आवारा कुत्ते भी कर लेते हैं।

इस धरती पर तीन रत्न है, अनाज, पानी और मीठे शब्द। मुर्ख लोग पत्थरो के टुकडो को ही रत्न समझते है।

सुख का आधार धर्म है।

अर्थ और धर्म, कर्म का आधार है।

आपसे दूर रह कर भी दूर नही है और वही जो आपके मन मे नही है वह आपके नजदीक रहकर भी दूर है।

इस संसार में यदि आप किसी चीज पर पूर्ण रुप से विश्वास कर सकते हैं तो वह केवल आपका मन है।

जीवन में कर्म और परिश्रम से ही फल मिलता है।

सुख और दुःख में समान रूप से सहायक होना चाहिए।

हंस वही रहते है जहा पानी हो, और वो जगह छोड़ देते है जहा पानी खत्म हो गया हो। क्यू ना ऐसा इंसान भी करे, प्रेमपूर्वक आये और प्रेमपूर्वक जाए।

दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है।

जीवन का अर्थ यही है कि इसे सदा अच्छे काम में लगाए रखें, अच्छे भले ज्ञान के कामों से ही पुरुष महान बनता है।

सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है, कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं। ये आपको बर्वाद कर देगा।

दंड से सम्पदा का आयोजन होता है।

धन का लालची श्रीविहीन हो जाता है।

विद्या निरंतर अभ्यास करने से ही आती है।

  • Elon Musk Lines
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Anniversary Shayari in Hindi
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

यदि तुम अपनी भलाई चाहते हो तो अपने मन का भेद किसी को ना दें, यही सबसे बड़ा गुरु मंत्र है।

कामी पुरुष कोई कार्य नहीं कर सकता।

मन्त्रणा की संपत्ति से ही राज्य का विकास होता है।

अगर कुबेर भी अपनी आय से ज्यादा खर्च करने लगे तो वह भी कंगाल हो जायेगा।

सत्य भी यदि अनुचित है तो उसे नहीं कहना चाहिए।

जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है, उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है।

शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चोर चुरा नहीं सकता और ना ही कोई छीन सकता है।

किसी लक्ष्य की सिद्धि में कभी शत्रु का साथ ना करें।

यदि धन का नाश हो जाए, मन की शांति भंग हो जाए तो इन सब बातों को बुद्धिमान लोग दूसरों को नहीं बताते। जो व्यक्ति दूसरों को बताने की भूल करते हैं, लोग उनका मजाक बनाते हैं।

दंड का भय ना होने से लोग अकार्य करने लगते हैं।

तीर्थ यात्रा, पूजा एवं तीर्थ स्थान यह सब मन की खुशी के लिए होते हैं।

यदि किसी दुष्ट वंश में बुद्धिमान कन्या हो तो उससे शादी कर लेनी चाहिए, गुण ही सबसे बड़ी विशेषता है।

फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है, लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है।

दूध के लिए हथिनी पालने की जरुरत नहीं होती अर्थात आवश्कयता के अनुसार साधन जुटाने चाहिए।

दुश्मन द्वारा अगर मधुर व्यवहार किया जाये तो उसे दोष मुक्त नही समझना चाहिए।

अपने स्थान पर बने रहने से ही मनुष्य पूजा जाता है।

अर्थ का आधार राज्य है।

मंत्रणा को गुप्त रखने से ही कार्य सिद्ध होता है।

ब्राह्मण केवल विद्या के सहारे ही पंडित कहलाता है, राजा अपनी सेना के दम पर ही बहादुर होता है और बनिया अपनी कारोबारी बुद्धि से ही धन कमाता है।

जैसे हाथी बूढ़ा होने पर भी चंचल रहता है, गन्ना कोल्हू में पीडे जाने पर भी अपनी मिठास नहीं छोड़ता और सोना आग में तपने के बाद भी अपनी चमक नहीं खोता इसी प्रकार से अच्छे चरित्र वाले लोग कहीं भी चले जाएं वह अपने गुणों को नहीं छोड़ते।

दौलत, दोस्त, पत्नी और राज्य दोबारा हासिल किये जा सकते हैं, लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता।

जो व्यक्ति पराई औरत को मां के समान, दूसरों के धन को मिट्टी के समान और सब प्राणियों को एक समान मानते हैं वही पंडित होते हैं।

कार्य-सिद्धि के लिए हस्त-कौशल का उपयोग करना चाहिए।

जैसे धरती खोदने से उसमें से पानी निकलता है, वैसे ही गुरु की सेवा करने से विद्या प्राप्त होती है, यह बात सदा याद रखें कि गुरु की सेवा के बिना इंसान कभी अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता।

वो व्यक्ति जो दूसरों के गुप्त दोषों के बारे में बातें करते हैं, वे अपने आप को बांबी में आवारा घूमने वाले साँपों की तरह बर्बाद कर लेते हैं।

जहां दो ब्राह्मण खड़े हो उनके बीच कभी मत जाओ क्योंकि ब्राह्मण का क्रोध बहुत बुरा होता है।

मूर्खों से तारीफ सुनने से बुद्धिमान से डाट सुनना ज्यादा बेहतर हे।

आग में आग नहीं डालनी चाहिए। अर्थात क्रोधी व्यक्ति को अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए।

  • Elon Musk Lines
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Anniversary Shayari in Hindi
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

एलोन मस्क के द्वारा कही गयी बाते/विचार

यदि आप नरक का टिकट खरीदते हैं, तो नरक को दोष देना उचित नहीं है। ~Elon Musk

आप जो भी अच्छी चीजे बनाना चाहते है उसे बनाने के लिए संकल्पवान बने। उसमे जो भी चीज गलत है उसे खोजे और ठीक करे। अपने दोस्तों से नेगेटिव फीडबैक जरुर ले। ~Elon Musk

जब कोई चीज पर्याप्त रुप से महत्वपूर्ण होती है, तो आप इसे करते हैं, भले ही परिस्थितियां आपके पक्ष में न हों। ~Elon Musk

आपको चीजों को बस इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि वे अलग है उनका बेहतर होना भी जरुरी है। ~Elon Musk

मुझे लगता है कि हमारा कर्तव्य है कि हम भविष्य में भी यह सुनिश्चित करने के लिए चेतना की रोशनी बनाए रखें। ~Elon Musk

धैर्य एक गुण है, और मैं धैर्य सीख रहा हूँ यह एक कठिन सबक है। ~Elon Musk

नही, मैं कभी हार नहीं मानता, इसके लिए मुझे मृत या पूरी तरह से अक्षम होना होगा। ~Elon Musk

मेरा मानना है कि पृथ्वी पर जीवन सिर्फ समस्याएं सुलझाने से बढ़कर होना चाहिए ये कुछ इंस्पायरिंग होना चाहिए, तब भी जबकि वो विकृत हो। ~Elon Musk

अगर आपके लिए कुछ बहुत जरुरी है तो चीजे आपके विरोध में होने पर भी आपको उस चीज को करना चाहिए। ~Elon Musk

मैं अपना समय मुश्किल चीजें पढ़ने में नहीं लगाता, मैं अपना समय इंजीनियरिंग और निर्माण की परेशानियों को हल करने में लगता हूँ। ~Elon Musk

व्यक्ति तब बेहतर काम करता है जब उसे अपने लक्ष्य के बारे में पता होता है की वह क्या और क़्यो कर रहा है। ~Elon Musk

मेरी बड़ी गलती यह है की मैं किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रतिभा को अधिक महत्व देता हूँ। ~Elon Musk

वास्तव में, केवल एक चीज जिसका कोई अर्थ है वो है- बड़े सामूहिक ज्ञान के लिए प्रयास करना। ~Elon Musk

दृढ़ता बहुत जरुरी है आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए। ~Elon Musk

अगर कुछ बेहद जरूरी है, तो भले ही चीजें आपके खिलाफ हो, फिर भी आपको वो जरुर करना चाहिए। ~Elon Musk

मैं मंगल ग्रह पर मरना चाहूँगा, बस टक्कर की वजह से नहीं। ~Elon Musk

  • Zid / Ziddi Shayari
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Anniversary Shayari in Hindi
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

लगातार सोचें कि आप चीजों को बेहतर कैसे कर सकते हैं। ~Elon Musk

आपको कुछ कर गुजरना है तो आपको बहुत मोटीवेट होना होगा वरना आप हमेशा खुद को दुखी ही करते रहोगे। ~Elon Musk

व्यक्ति तब बेहतर काम करता है जब उसे अपने लक्ष्य के बारे में पता हो की वह क्या है और क्यों है। ~Elon Musk

या तो हम बदलाव होते हुए देख सकते है या फिर बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं।

मैं उन चीजों को जानने का इच्छुक हूँ जो दुनिया बदल दे, जो भविष्य पर असर डाले, नई तकनीक कुछ ऐसा करे, जिसे देखकर लोग कहें कि अरे आखिर ये कैसे हो सकता है, ऐसा भी हो सकता है। ~Elon Musk

लम्बें समय तक नाराज रहने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है। ~Elon Musk

यदि आप एक कम्पनी बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो वे एक केक बनाने की तरह है आपको सभी सामग्री सही मात्रा में डालनी होगी। ~Elon Musk

आपके द्वारा हल की गई समस्याओं के अनुपात में ही आपको भुगतान किया जाता है। ~Elon Musk

पहले आपको ये मानना होगा की सब कुछ संभव है, उसके बाद संभावना घटित होगी। ~Elon Musk

सामान्य लोगों के लिए आसाधारण चुनना संभव है। ~Elon Musk

एक बच्चे के रूप में मैं बस सवाल पूछता हूँ। ~Elon Musk

एक ही चीज है जिसका कोई अर्थ है वह है ज्ञान के लिए प्रयास करना। ~Elon Musk

चलो कुछ अलग सोचते हैं और एक ऐसा कल्चर विकसित करते है जहां अच्छी सोच को प्रोत्साहन मिले और फेल होना ठीक समझा जाए। ~Elon Musk

आपको कुछ कर गुजरना है तो आपको बहुत मोटीवेट होना होगा, वरना आप हमेशा खुद को ही दु:खी करते रहेंगे। ~Elon Musk

मुझे लगता है कि साधारण लोगों के लिए असाधारण होने का चयन करना संभव है। ~Elon Musk

  • Zid / Ziddi Shayari
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Anniversary Shayari in Hindi
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

शादी की सालगिरह विश करने के लिये शायरी (हिंदी में)

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा, जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा, न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी, जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा, हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे। हैपी ऐनिवर्सरी।

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे, हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे, हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

उदास ना होना हम आपके साथ हैं, नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं। शुभ सालगिरह।

सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे, आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें, शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो, एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो, शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र।

चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार। सालगिरह मुबारक!

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

यह विवाह के माध्यम से पति-पत्नी के बीच बनाए गए स्वर्गीय बंधन को मनाने का दिन है।

आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये। भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे, और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।

ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई। शादी की सालगिरह मुबारक हो।

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। हैपी ऐनिवर्सरी।

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे, दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे, यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से, जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में सबसे ज्यादा। हैप्पी एनिवर्सरी!

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।

चांद सितारों की तरह चमकता – दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन। शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

रब से आपकी खुशियां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें, पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, खुदा हज़ार खुशियां दे आपको। हैप्पी एनिवर्सरी।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल। हैप्पी एनिवर्सरी!

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सालगिरह मुबराक।

  • Zid / Ziddi Shayari
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Warren Buffett Quotes
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को, कितनी ख़ूबसूरती से सवारा। शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है। सालगिरह मुबारक!

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे, सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे, भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे। हैप्पी एनिवर्सरी!

मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन।

बहुत-बहुत मुबारक है ये समां, बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ, खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग। शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

आप दोनों हमारे अजीज है जो खुशियों में रंग भरते है। आपकी जोड़ी सलामत रहे! ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है। सालगिरह मुबारक!

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश, ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। हैप्पी एनिवर्सरी!

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है, कितनी खूबसूरती से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है।

हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों के लिए तहे दिल से, शादी की सालगिरह की बधाईयाँ। शुभ सालगिरह!

कभी ख़ुशी कभी गम, ये प्यार हो न कभी कम, खिलते रहो एक दूजे की आँखों में, महकते रहो एक दूजे के दिल में। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को, रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो, शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे, यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की, आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको। सालगिरह मुबारक!

उदास ना होना हम आपके साथ हैं, नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं। शुभ सालगिरह!

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। हैप्पी एनिवर्सरी!

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे, आप की जोड़ी कभी ना टूटे, आपका परिवार आबाद रहे, ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, हर दिल दे रहा बधाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा, शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो, सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे, हर दिन नए-नए सपने दिखाए। हैप्पी एनिवर्सरी!

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं, मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए, दुआओं में याद रखते है हम हमेशा, खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे। शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक, आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे, शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ख्वाईश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो। शादी की सालगिरह मुबारक हो।

दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो।

बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में, प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में, हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे। हैप्पी एनिवर्सरी।

है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है, कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी, काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है। सालगिरह मुबारक।

  • Zid / Ziddi Shayari
  • Married Life Shayari
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Warren Buffett Quotes
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

“शादीशुदा जीवन शुरु करने के बारे में” शायरी

दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी, उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा, पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी।

शादी वो जख्म हैं जिसमें चोट से पहले हल्दी लगाई जाती हैं।

जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो, लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो।

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी, हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी, क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा—

जल्दी ही शादी के लड्डू खाएंगे हम, आज जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जीयेंगे हम।

शादी से आपकी जिंदगी चमक गई है, शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं, कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन, नया है रिश्ता, नया हैं जीवन, करते हैं हम शुभ कामना, शादी करके सुखी हो।

आप दोनों के जीवन में ख़ुशियों की भरमार रहे, और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे। //dones

हर दुआ में तेरा नाम होगा, रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल, लेकिन पुराने आशिक तो हो गए बेहाल, मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी।

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे।

अपनी जिंदगी को बहुत सारे फूलों से सजाना, अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो। भगवान आपको आशीर्वाद दे!

मोहब्बत बिल्कुल शतरंज की खल जैसी हैं, सिर्फ़ एक गलत चाल और सीधे शादी।

शादी जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है, आपके साथ हमेशा कोई होता है जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके, अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये। शादी मुबारक हो।

हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा, सलामत रहे जोड़ी हमेशा, दुआ में हमें भी याद रखना।

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी, हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी, क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी, इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी।

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार, खुशियां आये आपके घर कई हज़ार, दिल से देते है हम बधाई, शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई।

शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक तुम मेरे साथ हो, मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो।

शादी है ख़ुशी का गीत, दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत, ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का, जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत।

करनी है शादी पर किस्मत नही खुलती, ताजमहल है बनवाना मुमताज नही मिलती, खुली किस्मत एक दिन और हो गयी शादी, अब तो तमन्ना है ताजमहल बनाने की, हाय रे किस्मत, अब मुमताज नही मरती…

क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है। शादी उसी से होती है जो जिसके नसीब होता है।

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार, खुशियां आये आपके घर कई हज़ार, दिल से देते है हम बधाई, शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई।

//done आज बनेगा तू दुल्हा, कल से जलेगा तेरे शादी का चुला, किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ।

  • Zid / Ziddi Shayari
  • बारिश पर शायरी
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Warren Buffett Quotes
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं।

सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन, पहना है कोट आज के दिन, सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन, मुबारक हो आप को शादी का ये दिन।

बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो, आपको भगवान का आशीर्वाद हो! एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो।

भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है। आशा करती हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे। शादी मुबारक हो!

तेरे शादी पर मैंने शायरी लिखी हैं, आज तो ध्यान से सुना कर, शायरी छोड़ जाकर शादी की तैयारी कर।

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये, वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये।

शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है। अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो।

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात, रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार, सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार।

सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन, पहना है कोट, आज के दिन, सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन, मुबारक हो आप को शादी का ये दिन।

कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल, जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा। कुछ समय के बाद ये दिल भी किसी का जीवनसाथी बन जायेगा।

शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार।

आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

बधाई हो! हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और हमेशा प्यार से ही रहना। एक महान शादी मुबारक हो!

जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है, छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है। शादी मुबारक हो!

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत, तुम दोनों सदा रहो साथ साथ। भगवान से बस यही है फ़रियाद!

शादी जिंदगी का एक बहुत खुबसूरत हिस्सा है, प्यार और शुद्धता के साथ इस नये जीवन का स्वागत करो। शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो!

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात, रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार, सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार, शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार।

कोयल ने पूछा कोवे से तुमने अब तक शादी क्यों नही की। कौआ बोला बिना शादी के की ज़िन्दगी में इतना काव काव है शादी नही करनी।

ऐसा लगता हैं हम यार दोस्त अलग हो रहे हैं, लेकिन क्या करे सब को अपने रास्ते चलना हैं।

बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां, आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ।

फलक से चांद उतरेगा, तारे मुस्कुराएंगे! हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे।

रहना यूँ तेरे ख्यालों में, ये मेरी आदत हैं, कोई कहता इश्क, कोई कहता इबादत हैं।

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से, जब पता चला हमें की शादी हो रही तुमसे।

विवाह सात जनम का बंधन हैं इसे निभाए रखना, खुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना।

संसार की प्रथा हैं विवाह, इसे खूब निभाएंगे हम, चलो करते हैं शादी, क्या राज़ी हो तुम।

  • Zid / Ziddi Shayari
  • बारिश पर शायरी
  • Whatsapp Love Status 🙂
  • Warren Buffett Quotes
  • Sandeep Maheshwari Motivational Lines

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

Follow On Social Media:-

Search:-

Recent Posts

  • भगवद गीता क्वोट्स (कृष्ण के उपदेश) हिंदी में
  • बिल गेट्स Thoughts in Hindi | Quotes by Bill
  • चाणक्य नीति हिंदी में । चाणक्य द्वारा बोली गयी लाईन्स
  • एलोन मस्क के द्वारा कही गयी बाते/विचार
  • शादी की सालगिरह विश करने के लिये शायरी (हिंदी में)

  • About Us
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy