
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए, सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।

आपकी दोस्ती आपकी वफ़ा ही काफ़ी है, तमाम उमर ये आसरा ही काफ़ी है, जहा कभी भी मिलो मुस्कुरा देना, मेरी ख़ुशी के लिए वो लम्हा ही काफ़ी है।

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।

हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो, शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते।

तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी, साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया!

हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ लेती है।

पगली बेसक तुझे सब प्यार करते होंगे, मगर ठंड में तुझे गले लगाकर प्यार तो मै ही करूंगा।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तेहान होता है, डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।

बचपन में जिद खिलौनों की होती है, जवानी में जिद मोहब्बत की होती है।

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।
- Suvichar Whatsapp Status
- Love Whatsapp Status
- True Friendship Whatsapp Status
- Life Whatsapp Status
- Motivational Whatsapp Status