
मिजाज हमारा भी है कुछ-कुछ समंदर के पानी जैसा खारे हैं, मगर खरे हैं।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

जब आंखों में अरमान लिया, मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या, जब ठान लिया तो ठान लिया

मेहनत करने से क्या नहीं मिल जाता, काटों भरा रास्ता भी ढेर सारे फूलों से खिल पाता।

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है। जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है। एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता।

किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे।

जो मनुष्य अपना क्रोध अपने ही ऊपर झेल लेता है, वह दुसरो के क्रोध से बच जाता है।

दूरदर्शिता जो दुसरे नहीं देख पाए, उसे देख पाने की कला है।

दोस्ती मौसम नही जो अपनी मुद्दत पूरी करे और रुखसत हो जाये, दोस्ती फूल नही जो खिले और मुरझा जाये, दोस्ती तो सांस है जो चले तो सूब कुछ है जो टूटे तो कुछ भी नही।

हवा सर्द चल रही है, कोई तूफान आने को है हुस्न बैठा है पास मेरे, हमे इश्क़ होने को है।
- Suvichar Whatsapp Status
- Love Whatsapp Status
- True Friendship Whatsapp Status
- Life Whatsapp Status
- Motivational Whatsapp Status