
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने, मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

उस दिन भी कहा था और आज फिर कहते हैं सिर्फ उम्र ही छोटी हैं,
लेकिन जज्बा तो दुनिया को मुट्ठी में करने का रखते हैं।

अगर आप खुश रहना जानते हो तो आप कम संसाधनों में भी सुखी रह सकते हो, परंतु अगर आपको खुश रहना नहीं आता तो आप किसी भी स्थिति में दुखी रहोगे। चाहे आपको सोने के महल ही क्यों ना मिल जाए।

तुम सवाल हम जवाब, तुम ईंट तो हम पत्थर।

जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले, लेकिन याद करने को एक चहरा ज़रूर मिल जाता है।

अगर आप मेरे दोस्त नहीं हैं तो इसका मतलब आप में अभी कुछ खर्चा हैं।

दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप ऊपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
- Suvichar Whatsapp Status
- Love Whatsapp Status
- True Friendship Whatsapp Status
- Life Whatsapp Status
- Motivational Whatsapp Status