
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है।
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के, दिलकरता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहैं ।

ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता, वरना रिश्वत दे के तुझे अपना बना लेते।

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो, धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे, जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

बात किरदार में होती है, वरना कद में तो साया भी इन्सान से बड़ा होता है !

मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो, रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है।

जितने दिन जिन्दगी कोआपने खुलकर जी लिया,
वही दिन आपके है बाकी दिन तो केलेंडर की तारीखें है।

सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।

क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पर, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले 1000 थे।
- Suvichar Whatsapp Status
- Love Whatsapp Status
- True Friendship Whatsapp Status
- Life Whatsapp Status
- Motivational Whatsapp Status