
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना, बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी हासिल नहीं होता तो उसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन यदि आप ज़रा भी कोशिश नहीं करते और हार जाते हैं तो इसमें पूरी आप की ही गलती है।

जिन्हें कीमत पता होती है जिंदगी की, वो कभी बद्दुआ नही देते है मौत की।

चाँद की हद १ रात तक है,सूरज की हद सिर्फ दिन तक है, हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है

तुम कब सही थे उसे कोई याद नहीं रखता,
पर तुम कब गलत थे उसे कोई नहीं भूलता!

फर्क तो अपने-अपने सोच में है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है

थोडा डूबूँगा, थोडा टूटुंगा लेकिन मैं फिर लौट आऊंगा, ऐ जिंदगी तू देख में फिर जीत जाऊँगा।

चाहुं तो भी तुझसे गुफ्तगू हो नही सकता, दिल रोया इतना कि चुप हो नही सकता,
भले ही तुझ पर जिंदगी निसार कर दुं पर, तुझे मेरे प्यार का अहसाह हो नही सकता।
- Suvichar Whatsapp Status
- Love Whatsapp Status
- True Friendship Whatsapp Status
- Life Whatsapp Status
- Motivational Whatsapp Status