
रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से, चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया।

दिन आते हैं, दिन जाते हैं, कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं। इन्ही लम्हों को समेट कर देखू तो आप जैसे दोस्त बहुत काम याद आते हैं।

हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता,
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता !

ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करे, नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे।

भूलकर अपनी मुश्किलें चलो दूसरों को हसाओ,
कुछ इसी तरह ही अपनी तमाम तकलीफे मिटाओ।

गुस्सा तो मुझे विरासत में मिला है।

अपने दिल में प्यार रखिये क्योंकि इसके बिना जिन्दगी ऐसी है जैसे कि कोई बिना फूलो के बगीचा।

सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम, और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।

एक सच्चा दोस्त कभी भी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पर ना जा रहे हों।

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था, आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
- Suvichar Whatsapp Status
- Love Whatsapp Status
- True Friendship Whatsapp Status
- Life Whatsapp Status
- Motivational Whatsapp Status