खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा, जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा, न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी, जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा, हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे। हैपी ऐनिवर्सरी।
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे, हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे, हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं, नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं। शुभ सालगिरह।
सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे, आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें, शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो, एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो, शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र।
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार। सालगिरह मुबारक!
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
यह विवाह के माध्यम से पति-पत्नी के बीच बनाए गए स्वर्गीय बंधन को मनाने का दिन है।
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये। भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे, और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। हैपी ऐनिवर्सरी।
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे, दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे, यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से, जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में सबसे ज्यादा। हैप्पी एनिवर्सरी!
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।
चांद सितारों की तरह चमकता – दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन। शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!
रब से आपकी खुशियां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें, पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, खुदा हज़ार खुशियां दे आपको। हैप्पी एनिवर्सरी।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल। हैप्पी एनिवर्सरी!
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सालगिरह मुबराक।
- Zid / Ziddi Shayari
- Married Life Shayari
- Whatsapp Love Status 🙂
- Warren Buffett Quotes
- Sandeep Maheshwari Motivational Lines
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को, कितनी ख़ूबसूरती से सवारा। शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है। सालगिरह मुबारक!
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे, सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे, भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे। हैप्पी एनिवर्सरी!
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन।
बहुत-बहुत मुबारक है ये समां, बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ, खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग। शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
आप दोनों हमारे अजीज है जो खुशियों में रंग भरते है। आपकी जोड़ी सलामत रहे! ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है। सालगिरह मुबारक!
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश, ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। हैप्पी एनिवर्सरी!
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।
खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है, कितनी खूबसूरती से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है।
हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों के लिए तहे दिल से, शादी की सालगिरह की बधाईयाँ। शुभ सालगिरह!
कभी ख़ुशी कभी गम, ये प्यार हो न कभी कम, खिलते रहो एक दूजे की आँखों में, महकते रहो एक दूजे के दिल में। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को, रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो, शादी की सालगिरह मुबारक हो।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे, यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की, आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको। सालगिरह मुबारक!
उदास ना होना हम आपके साथ हैं, नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं। शुभ सालगिरह!
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। हैप्पी एनिवर्सरी!
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे, आप की जोड़ी कभी ना टूटे, आपका परिवार आबाद रहे, ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, हर दिल दे रहा बधाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा, शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो, सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे, हर दिन नए-नए सपने दिखाए। हैप्पी एनिवर्सरी!
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं, मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए, दुआओं में याद रखते है हम हमेशा, खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे। शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक, आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे, शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ख्वाईश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो।
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में, प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में, हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे। हैप्पी एनिवर्सरी।
है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है, कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी, काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है। सालगिरह मुबारक।